लद्दाख में चल रही भारत और चीनी सेना में तनातनी के चलते भारत सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है .भारत के किसी भी हाइवे प्रोजेक्ट में अब चीनी कंपनियों की एंट्री बंद हो गई है . अब किसी भी चीनी कंपनियों को देश के किसी भी हाइवे प्रोजेक्ट में टेंडर नहीं मिलेंगे .
हाल ही में भारत सरकार ने भारत में 59 चीनी एप्प्स को बैन किया था और साथ ही भारत की कई राज्य सरकारों ने भी चीनी कपनियों के टेंडर कैंसिल कर दिए हैं . ऐसे में ये एक और बड़ा फैसला भारत सरकार ने लिया है .