टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा की उनकी माँ अब एकदम सही हैं , कोरोना की वजह से उनकी सेहत ख़राब हो गई थी लेकिन अभी वो घर आ गयी हैं , उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। उन्होंने अपने फैंस से कहा की आप लोगों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने मेरी माँ के स्वास्थ्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अब वो एक दम स्वस्थ हैं और हमारे साथ हैं।
‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो अपनी माँ और दादी के साथ नज़र आ रही हैं। आपको बता दें की उनकी माँ सही होकर घर आ चुकी हैं जबकि उनकी दादी का अभी इलाज चल रहा है।
आपको पता ही होगा, अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार से वीडियो शेयर करके मदद मांगी थी क्योंकि उनकी माँ और साथ ही दादी दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी थी। उन्होंने वीडियो मैं बताया था की वो मुंबई से दिल्ली यात्रा नहीं कर सकती क्योंकि उन पर एक छोटा सा बेबी हैं हालाँकि उन्होंने बताया था की उनकी बहन पहले से ही दिल्ली मैं हैं। उन्होंने बताया कि “हमारे परिवार मैं कुल 45 लोग हैं और एक साथ ही रहते हैं। उनकी दादी को साँस लेने में दिक्कत हो रही है और साथ ही पिता को भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसलिए मेरी दिल्ली सरकार से विनती है कि वो जल्द से जल्द वहां रह रहे सभी परिवारजनों का कोरोना टेस्ट कराएं अन्यथा बहुत लोगो की जान खतरे में आ सकती हैं।