Bhabiji Ghar Par Hain : कोरोना के बजह से पूरी दुनिआ में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन क्योंकि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज़ नहीं मिला है इसलिए इतने दिन तक सब काम काज तो रोका नहीं जा सकता है। भारत में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे फिल्म इंडस्ट्री और टीवी सीरियल इडस्ट्री को भी रहत मिली है। सभी को नियमों के मुताबिक शूटिंग करने की इज़ाज़त मिल गई है।
इसी के चलते &TV के सबसे पॉपुलर शोज में से एक “भाभीजी घर पर हैं” की शूटिंग भी शुरू हो गई है। सभी कलाकार शूटिंग सेट पर आकर क़ाफी खुश दिखाई दिए और साथ ही सारे नियमों का पालन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। विभूति नारायण मिश्रा जिसका किरदार एक्टर आसिफ शेख निभा रहे हैं , उन्होंने कहा इतने लम्बे समय के बाद शूटिंग सेट पर आना अच्छा अनुभव है , मैं बहुत दिनों से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहा था ,सेट पर आकर बहुत ख़ुशी हुई। वहीं अंगूरी भाभी का करदार निभाने वाली शुभांगी ने कहा मैं सेट पर आकर बहुत खुश हूँ और उत्साहित भी। हम बहुत जल्द अपने नए एपिसोड के साथ दर्शकों के सामने टीवी पर आने को तैयार हैं। हालाँकि पहले हमारे सेट पर बहुत भीड़भाड़ होती थी लेकिन अब लिमिटेड लोगों के साथ ही शूटिंग शुरू हुई है। वहीं मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौर ने कहा कि हमने निर्णय किया है, हम सारे नियमों का पालन करते हुए ही शूटिंग करेंगे। जैसे शॉट के बाद तुरंत मास्क पहनना , हाथों मैं ग्लब्स पहनना, उचित दुरी बनाये रखना और समय-समय पर सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करना। मैं हमारे नए एपिसोड को लेकर बहुत खुश हूँ और मुझे पूरा यकीन है दर्शकों का ये पसंदीदा शो टीवी पर जल्द ही आएगा। आइये देखते हैं मानव मंगलानी के द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी सेट कि कुछ तस्वीरें





