भारतीय टीम, जिसने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में , पहला वनडे 1974 में और अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय साल 2006 में खेला . इस दौरान भारत से बहुत सारे दिग्गज बल्लेबाज आये जिनमे सलामी बल्लेबाजों का बोलबाला रहा .
अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सुनील गावस्कर , वीनू मांकड़ , वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर को याद किया जाता है. वहीँ अगर वनडे की बात की जाये तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली , वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर और मौजूदा दौर में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम सामने आता है . टी-20 में गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है .
भारत की तरफ से क्रिकेट के हर प्रारूप में कई शानदार और यादगार ओपनिंग साझेदारियां हुई हैं . आज हम आपको हर प्रारूप की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के बारे में बताएँगे .
#टेस्ट क्रिकेट – (वीनू मांकड़ & पंकज रॉय , 413 रन vs न्यूजीलैंड, 1956)

साल 1956 में न्यूजीलैंड की टीम 5 टेस्ट मैच के भारत दौरे पर आयी और पाचबा मैच चेन्नई में खेला गया था . भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 537 /3 का विशाल स्कोर खड़ा किया . जिसमे वीनू मांकड़ (231 ) और पंकज रॉय (173) ने पहले विकेट के लिए 413 रन की साझेदारी निभाई . जबाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में मात्र 209 रन बनाकर आउट हो गई और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में भी मात्र 219 रन ही बना सकी, इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच एक पारी और 109 रन से जीत लिया .
बहीं अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की तो यह अभी तक की भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है . इसके अलावा 400 से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी सिर्फ एक बार हुई है जब लाहौर टेस्ट 2006 में वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच 410 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई थी .
#वनडे इंटरनेशनल – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (258 vs केन्या, 2001 )

एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है . जब साउथ अफ्रीका में एक त्रिकोणीय सीरीज में केन्या के खिलाफ खेलते हुए 258 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी . इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 146 और सौरव गांगुली ने 111 रन बनाये थे . पार्ल में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने इस साझेदारी की मदद से 351/3 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था . जिसके जबाब में केन्या की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 165 रन ही बना सकी .
भारत की तरफ से 250 रन से ज्यादा की साझेदारी एक बार और हुई है जब इन्ही दोनों बल्लेबाजों ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 252 रन बनाये थे .
टी-20 इंटरनेशनल (165 vs श्रीलंका, 2017 ) रोहित शर्मा और केएल राहुल

टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम है जब इंदौर में खेले गए एक टी-20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ दोनों ने मिलकर 165 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई . इस साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने इस मैच में 5 विकेट की मदद से 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया . रोहित शर्मा ने महज 43 गेंद में 118 रन बनाये और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक 35 गेंद की बराबरी भी की . वहीँ केएल राहुल ने भी मात्र 49 गेंदों में 89 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन वो अपने शतक से चूक गए . जबाब में श्रीलंका की टीम 172 रन ही बना सकी और यह मैच 88 रनों से हार गई .
टी-20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से 150 रन से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी 2 बार और हुई है . दोनों ही बार ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बनाया . दोनों ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 158 रन और साल 2018 में आयरलैंड की खिलाफ 160 रन की साझेदारी की थी .