जैसा आप सब को पता है की इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में २ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका पूरी दुनिया में बोलबाला है, “भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा “. लोग अक्सर इन दोनों की तुलना करना पसंद करते हैं .
अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाये तो कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा से आगे नज़र आते हैं लेकिन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का मानना है, इस समय रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं . हालांकि उन्होंने मुंबई के इस दिग्गज क्रिकेटर की तुलना भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करने से इंकार कर दिया।
हेलो एप पर बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन सचिन पाजी से उनकी तुलना करना बिलकुल गलत है . सचिन पाजी एक महान बल्लेबाज हैं और उनसे किसी भी बल्लेबाज की तुलना करना गलत है .
केरल के इस दिग्गज गेंदबाज ने रोहित को एकदिवसीय फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया लेकिन टी20 के लिए उन्होंने तीन खिलाड़ियों के नाम बताये , उन्होंने कहा वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल और सुरेश रैना टी२० के ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर किसी भी मैच को बदल सकते हैं .
जब उनसे उनके पसंदीदा गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारत से मुनाफ पटेल और इरफान पठान का नाम लिया जबकि विदेशी टीमों में उन्होंने पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली और एलेन डोनाल्ड का नाम लिया .